दुधि: म्योरपुर में ट्रक से बचने के दौरान बाइक पेड़ से टकराई, दो की मौत, रातभर तीन युवक सड़क किनारे पड़े रहे
म्योरपुर में आश्रम मोड़ दुद्धी मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।हादसे में दो बाइक सवार की मौत हो गई,जबकि एक घायल हो गया।घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है।बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय रामकुमार निवासी गोंविदपुर,18 वर्षिय हिमांशु निवासी सतगरिया और 18 वर्षीय सुनील निवासी गोंविदपुर बाइक पर सवार होकर दुद्धी की तरफ जा रहे थे।