मालथोन: मालथौन क्षेत्र के ढिमरई ग्राम में कुएं में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत
Malthon, Sagar | Oct 1, 2025 ढिमरई ग्राम में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की कुए में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब नो से दस बजे के बीच चंदन सिंह पिता भगत सिंह राजपूत 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ कुएं पर नहाने गया हुआ था युवक कुए की सीढ़ी पर बैठा हुआ था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में डूब गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।