वारिसलीगंज: वारिसलीगंज पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
वारिसलीगंज पुलिस ने मारपीट के मामले में फरार तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितो में नवादा के शिव नगर मोहल्ला निवासी सत्येंद्र कुमार एवं राहुल कुमार के साथ जिले के गढ़ पर के सोनू कुमार शामिल है। बताया जाता है कि तीनों मारपीट के मामले में फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।