तरबगंज: मैं यादव हूं और हिन्दू हूं, मुझे इस पर गर्व है: अपर्णा यादव का बयान, नंदिनी निकेतन नवाबगंज में
नवाबगंज के नंदिनी निकेतन में हो रही राष्ट्र कथा में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की पुत्र बधू महिला आयोग की सदस्य अपर्णा यादव ने कहा कि वे यादव हैं और हिन्दू भी। उन्हें इस ओर गर्व है। वे सपा नेता राजकिशोर यादव के हिन्दू नहीं यादव हूं के बयान के संदर्भ जवाब देते हुए कहा कि ये उनकी सोच है। हमें हिन्दू होने पर गर्व है।