कपासन: कपासन राजेश्वर तालाब में पानी की मांग को लेकर युवक ने वीडियो पोस्ट किया, बदमाशों ने किया हमला, धरना प्रदर्शन
कपासन राजेश्वर तालाब में पानी की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले युवक पर गत शाम नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, विरोध में कांग्रेस व समाजजनों ने पांच बत्ती पर किया धरना प्रदर्शन सोमवार शाम 5 बजे करीब कपासन थाना क्षेत्र के गोराजी का निंम्बाहेड़ा में गणपति फ़र्टिलाइज़र के पास अज्ञात नकाबपोश बदमाशों जो स्कॉर्पियो में सवार होकर आए थे ।