धमतरी: बरसों बाद गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिले, पुलिस विभाग ने लौटाए 108 नग मोबाइल
पुलिस विभाग की ओर से मंगलवार को एक बेहतर आयोजन करते हुए गुम मोबाइलों को उनके मालिकों को लौटाया गया आपको बता दें कि जिले के थानों में अक्सर ही गुम मोबाइल और चोरी की शिकायतें आती है जिसके बाद व्यक्ति उसके वापस मिलने की उम्मीद छोड़ देता है हालांकि उनकी खोई हुई उम्मीद और उनके खोए हुए मोबाइल को पुलिस ने वापस लौटाया है।