झंडूता: झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत संकल्प ग्राम केंद्र पद यात्रा’ का तीसरा चरण शुरू किया
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने ‘आत्मनिर्भर-विकसित भारत संकल्प ग्राम केंद्र पद यात्रा’ का तीसरा चरण शुरू कर दिया है। शनिवार को इसकी शुरुआत पिछड़ा क्षेत्र कोटधार के तहत ग्राम केंद्र नघ्यार से की गई। इस ग्राम केंद्र के नघ्यार व मरुड़ा बूथों पर भाजपा शाहतलाई मंडल अध्यक्ष डाॅ. रामप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित टिफिन बैठकों में जीतराम कटवाल ने.