हनुमना क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास परियोजना क्रमांक-2 द्वारा ‘नारी बेटी की चौपाल’ के माध्यम से बाल विवाह उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेक्टर घोंघम अंतर्गत ग्राम पंचायत पातीं मिश्रान एवं मलैगवा में आज शुक्रवार साम 4 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा कौशल विकास और सामाजिक समानता पर विशेष जोर दिया गया।