चिनिया: चिनियां बस स्टैंड पर जाम से जनजीवन प्रभावित, ठेले और बेतरतीब वाहन बने वजह
Chinia, Garhwa | Nov 12, 2025 चिनियां बस स्टैंड स्थित ग्रामीण बैंक के पास इन दिनों जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। नाहर से लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय तक सड़क पर रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। सड़क के दोनों किनारों पर लगी ठेले खोमचे और छोटे दुकानदारों ने दुकानें सजा रखी हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। वहीं बुधवार दोपहर करीब 4:00 भी उक्त स्थल पर जाम की..