जोकीहाट प्रखंड में प्रधानमंत्री योजना के तहत स्वीकृत एक पुल निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है। यह पुल चकई पंचायत और गिर्दा पंचायत के बीच करहोबना मिलिक टोला के पास स्थित है। ग्रामीण बताते हैं कि निर्माण कार्य 27 जनवरी 2015 को शुरू हुआ और 16 जनवरी 2016 तक पूरा होना था। योजना की स्वीकृत लागत 1 करोड़ 67 लाख 89 हजार 234 रुपये है। कार्य एजेंसी जय माता दी कंस्ट्रक्शन