शिवसागर: शिवसागर प्रखंड के उल्हो पंचायत में बनकर तैयार हुआ मॉडल पंचायत सरकार भवन
शिवसागर प्रखंड क्षेत्र क़े उल्हो पंचायत में मॉडल पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है।जहाँ पंचायत सरकार भवन को लेकर रविवार को शाम क़े 5 बजे क़े करीब जानकारी देते हुए वहा क़े स्थानिए मुखिया मनोज पासवान ने कहा की हमारे पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है। जहाँ यहां पर पंचायत संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे जिससे ग्रामीणों को काफ़ी लाभ होगा।