लालसोट: लालसोट में घर में सो रही बहनों को सांप ने डसा, बेटियों के चिल्लाने पर पिता ने संभाला, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
Lalsot, Dausa | Sep 23, 2025 दौसा के लालसोट में सांप के डसने से दो बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने घर में सो रही थी। मंगलवार सुबह अचानक दोनों बहनें चिल्लाई तो पिता ने दोनों को संभाला।थाने के एएसआई कैलाश मीणा ने बताया सोमवार दोपहर 12:00 बताया कि कि मेडिकल टीम से दोनों बच्चियों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला मर्ग में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।