गिरिडीह: बेंगाबाद, तिसरी और गिरिडीह के किसानों ने बिना घूस रजिस्टर टू की सत्यापित प्रति के लिए दिया धरना
बेंगाबाद,तिसरी और गिरिडीह अंचल से बिना घुस का रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने मंगलवार को 3 बजे तक किसान जनता पार्टी के बैनर तले झंडा मैदान में धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमिटी अध्यक्ष ने कहा उच्च न्यायालय ने एक अन्य मामले के सुनवाई के दौरान तिसरी सी० ओ० को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा।