चांपा: चाम्पा नगर में अंधेरे ओवरब्रिज और गड्ढे बने लोगों के लिए आफत, क्या जिम्मेदारों को बड़ी घटना का इंतज़ार है
चाम्पा नगर के ओवरब्रिज में रात के वक्त अंधेरा छाया रहता है, ऐसा भी नहीं है कि ब्रिज में लाइट नहीं लगी है, लाइट लगी है, बाउजूद इसके ब्रिज से गुजरने वाले लोगों को अंधेरा का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार मुखदर्शक बने बैठे हैं, वहीं अधिकारी लाइट के उजाले में पंखे की हवा ले रहे हैं. उन्हें इस गंभीर समस्या से कोई सरोकार नहीं है!. जब कि अंधेरे की वजह से लोग।