रूड़की: ढंडेरा के पास पुलिस ने धातु की काली प्लेट लगाकर एटीएम से रुपए चोरी करने वाले 3 चोरों को किया गिरफ्तार
रुड़की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एटीएम मशीन में धातु की काली प्लेट लगाकर लोगों के पैसे चुरा लेने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों चोर एटीएम मशीन में धातु की काली प्लेट लगाया करते थे। लोग पैसे निकालने आते थे तो पैसे निकाल नहीं पाते थे। जिसके बाद यह चोर पैसे निकाल लिया करते थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।