भानपुरा तहसील क्षेत्र के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढाबलामाधोसिंह, शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी, शासकीय प्राथमिक विधालय हाफज खेड़ी तथा राजस्थान के राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुराड़यिा माना में मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था हारे का सहारा सेवा समिति द्वारा स्वेटर वितरण का वितरण किया गया। इस अवसर पर 225 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किया।