शामली: झिंझाना पुलिस ने करीब ₹2 लाख कीमत की स्मैक के साथ बीबीपुर हटिया निवासी युवक को किया गिरफ्तार
Shamli, Shamli | Sep 14, 2025 रविवार की शाम करीब 6 बजे सीओ श्याम सिंह ने बताया कि झिंझाना थाना पुलिस ने अहमदगढ़—केरटू के बीच चेकिंग के दौरान शामली जिले के गांव बीबीपुर हटिया निवासी सम्मून पुत्र सदाकत को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के कब्जे से करीब 2 लाख रूपए कीमत की 22 ग्राम स्मैक व बाइक बरामद की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।