मुलताई: ताप्ती मेले में प्लॉट को लेकर विवाद, पार्षद ने लिफाफा लेने का आरोप लगाया
Multai, Betul | Nov 25, 2025 मुलताई के ताप्ती मेले में इन दिनों विवाद गहराता जा रहा है मंगलवार नया विवाद सामने आ गया जिसमें प्लाट को लेकर दुकानदारों में विवाद हो गया मौके पर पहुंची पार्षद ने शाम 4:00 प्लाट आवंटन में लिफाफा लेने की बात कही।