करपी: NH-33 अरवल जहानाबाद सड़क पर नगला गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार ने वेलोरो गाड़ी को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में
Karpi, Arwal | Jul 19, 2025 18 जुलाई शुक्रवार के दोपहर 12 बजे NH 33 अरवल जहानाबाद सड़क पर नगला गांव में तेज रफ्तार बाइक सवार ने वेलोरो गाड़ी में ठोकर मार दी। जिसमें बाइक सवार गेंद के तरह उछल कर सड़क किनारे गिर पड़ा। बाइक सवार के बांया पैर टुट कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने डायल 112 के टीम को सूचना दी। मौके पर डायल 112 के टीम ने जख्मी को किंजर सरकारी अस्पताल पहुंचाया