पुलिस ने लूट की योजना बना रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यहां हाइवे किनारे संदिग्ध अवस्था में जा रही स्विफ्ट कार को रोकने का प्रयास करने पर युवक भागने लगे, जिन्हें सीएचसी जसवंतनगर के सामने हाइवे पर पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपितों के पास से तीन तमंचे व कारतूस, एक नाजायज चाकू सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। होटल व ढाबों के पास खड़े वाहन लूटते थे।