नगरपालिका की लापरवाही से चारों तरफ कूड़े कर्कट के ढेर लगे हुए है। एक समय शिक्षा नगरी के नाम से प्रसिद्ध संगरिया आज वर्तमान नगरपालिका बोर्ड के कारण कचरा के ढेरों की नगरी बन कर रह गई है। बुधवार दोपहर बाद 3 बजे वार्ड 29 व 30 के निवासियों ने अधिशाषी अधिकारी को एड तनवीर अहमद के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें नाली और गलियों की साफ सफाई करवाने की मांग की है।