छातापुर: झखाड़गढ़ पंचायत के सुरसर नदी में डूबी किशोरी का शव 15 दिन बाद बरामद, परिवार में मातम
झखाड़गढ़ पंचायत स्थित पंचायत स्थित शिवनी घाट के समीप सुरसर नदी में डूबकर लापता हुई किशोरी का शव घटना के 15 दिन बाद बरामद कर लिया गया है। घटना स्थल से नदी के रास्ते करीब छह किलोमीटर दूर मोहम्मदगंज पंचायत के समीप शव की बरामदगी हुई। मंगलवार की देर शाम स्थानीय किसानों ने शव को नदी में देखा और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। मौके पर पहूंचे ग्रामीणों ने शव की पह