बहरागोड़ा: चौरंगी सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी 36वें वर्ष में भव्य पूजा पंडाल बनाएगी, लाइटिंग होगी आकर्षक, तैयारियां जोरों पर
बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाथरी, मौदा, बनकाटा पंचायत के अंर्तगत एक मात्र भव्य पंडाल निर्माण कर मां दुर्गा की पुजा की जाती है. इस वर्ष दुर्गा पूजा के 36 वर्ष पूरे होने के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाएगी. इसको लेकर कमेटी तैयारियों में जुटी हुई है. वही भव्य पंडाल का निर्माण की जा रही है. आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जा रही है.