कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान डीएम ने फरियादी को दी ₹15000 की आर्थिक मदद का चेक
Raebareli, Raebareli | Sep 16, 2025
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित,डीएम ऑफिस में,मंगलवार को जिला अधिकारी के जनसुनवाई के दौरान,जिला अधिकारी हर्षिता माथुर ने,डीह ब्लॉक के रहने वाले एक पीड़ित,पिता ने बताया कि उसके बच्चे का एम्स में,इलाज के जिसके लिए उसे एमआरआई कराना है।इसी को लेकर ₹15000 की आर्थिक चेक देकर मदद की है।तथा संबंधित विभाग को,उच्च स्तरीय जांच कर इलाज कराए जाने की लिए निर्देशित किया है।