पानसेमल: पानसेमल थाना क्षेत्र में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 3 घायल, प्राथमिक उपचार के बाद 2 रेफर
पानसेमल थाना क्षेत्र में हुई 2 अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हुए हैं।जिनमें से 2 की हालत गंभीर होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है,अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार ग्राम मोयदा के निकट सड़क हादसे में करीब 50 वर्षीय अभिनी अक्षय निवासी मोयदा को पैर में गंभीर चोट आई है जिनका प्राथमिक उपचार कर रेफर किया है,वही दूसरी और ग्राम दगड़घाटी के निकट हुई है।