महेशपुर: बिरसा मुंडा जयंती पर अभाविप महेशपुर ने आयोजित की फुटबॉल प्रतियोगिता, थानेदार ने बिजेता को किया पुरस्कृत #ABVP
ABBP महेशपुर इकाई ने भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड स्थापना दिवस पर 1 दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर अध्यक्ष सरोज पांडेय ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। फाइनल में महेशपुर ने कदमपुर को 1–0 से हराकर बिरसा कप जीता, विजेता टीम को मुख्य अतिथि थानेदार रवि शर्मा ने 6 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया ।