पलिया: पलिया में शारदा नदी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, कार्तिकी पूर्णिमा पर गूंजे भजन-कीर्तन
पलिया तहसील क्षेत्र के शारदा नदी तट पर कार्तिकी पूर्णिमा और देव दीपावली के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पवित्र शारदा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित किया मेला स्तर पर भजन कीर्तन भंडारे और श्री रामचरित पाठ से पूरा वातावरण भक्ति मय हो उठा।