एत्मादपुर: सैय्यद चौराहे के समीप कार सवार फौजियों और कांवड़ियों के बीच हुई जमकर मारपीट, गुस्साए कांवड़ियो ने किया हाईवे जाम
Etmadpur, Agra | Jul 28, 2024 ट्रांस यमुना क्षेत्र के सैयद चौराहे के पास धौलपुर निवासी युवक कांवड़ लेकर जा रहे थे। पीछे से कार सवार चार फौजी आ रहे थे। कांवड़ियों से कार सवार फौजियों ने हॉर्न देकर साइड मांगी। इससे गुस्साएं एक कांवड़िये ने कार का शीशा तोड़ दिया। कार का शीशा तोड़ने पर फौजियों ने कांवड़ियों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट से गुस्साए कावड़ियों ने आगरा-अलीगढ़ हाईवे जाम कर दिया।