रामगढ़/दुमका हंसडीहा सड़क मार्ग एवं रामगढ़ प्रखंड को उच्च विद्यालय नोनीहाट के समीप मंगलवार 2, 00पीएम को ट्रक और बाईक की टक में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घायक बाइक सवार का नाम नागो रजक है जो रामगढ़ प्रखंड के बडी रणबहियार का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस घायल बाइक सवार को इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका में भर्ती कराया है।