निंबाहेड़ा उपखंड के गादोला गांव में एक खेत से मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद क्षेत्र के सरवानिया मसानिया निवासी व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कारू लाल धाकड़, उम्र करीब 50 वर्ष के रूप में हुई है, जो बीती 13 तारीख से लापता था। ग्रामीणों द्वारा खेत में शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।