नागौद: इटमा गांव के पास बस की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल, सतना के जिला अस्पताल में भर्ती
Nagod, Satna | May 26, 2025 रैगाव चौकी अंतर्गत इटमा गाव के नजदीक सवारी बस की ठोकर लगने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से हुई घायल। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रैगाव की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते मे इटमा गाव के नजदीक सवारी बस की ठोकर लगने से बाइक में बैठी महिला गंभीर रूप से हुई घायल। बाइक चालक घायल होने से बचा बाल-बाल महिला जिला अस्पताल सतना में हुई भर्ती।