घनारी: डंगोह खास की गुरु रविदास सभा ने विधायक राकेश कालिया को आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ₹1.88 लाख की सहायता राशि सौंपी
Ghanari, Una | Oct 12, 2025 डंगोह खास की श्री गुरु रविदास सभा ने प्रदेश में आई आपदा से प्रभावित परिवारों को ₹1.88 लाख की सहायता राशि का चेक रविवार दोपहर 3 बजे विधायक राकेश कालिया को भेंट किया। सभा के प्रधान गुरदेव सिंह ने बताया कि यह राशि संगत एवं आसपास के गांवों के सहयोग से एकत्रित की गई है। राकेश कालिया ने श्री गुरु रविदास सभा की इस मानवीय भावना की सराहना की है।