तारापुर: महाअष्टमी पर तारापुर बाजार में उमड़ी आस्था की भीड़, दलिया व पूजन सामग्री की हुई जबरदस्त खरीदारी
Tarapur, Munger | Sep 29, 2025 मां दुर्गा की महा अष्टमी को लेकर तारापुर बाजार श्रद्धा और रौनक से सरोवर हो उठा. ओ मेरे सुबह 9:00 से ही महिलाएं पूजन सामग्री खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़ी. दलिया नारियल चुनरी फूल माला और धूपबत्ती जैसे सामग्री की जमकर खरीदारी की गई. हर घर से महिलाएं पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ बाजार पहुंची.