चंदौली: जगदीशसराय में आकाशीय बिजली का कहर, घर की चहारदिवारी धराशाई होकर बगल के खेत में समाहित, जनहानि नहीं
बीती राज शुक्रवार को आई तेज गर्जन तड़क के बीच आकाशीय बिजली ने सदर ब्लॉक के जगदीशराय गांव में अपना कहर बरपाया। गांव निवासी मालती देवी पति सुभाष चंद्र के घर की चहारदीवारी पर बिजली गिरने से पूरी दिवाल क्षण भर में धराशाई हो गई। हादसे में दीवार के मलबे का एक बड़ा हिस्सा बगल के खेत में जा समाया। शनिवार दोपहर पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए मुआयजे की मांग की है।