लहार: शासकीय शाहपुरा और पृथ्वीपुरा विद्यालय का खंड शिक्षा अधिकारी ने किया निरीक्षण, छात्र व शिक्षक रहे अनुपस्थित
Lahar, Bhind | Sep 15, 2025 लहार के शासकीय शाहपुरा और पृथ्वीपुरा विद्यालय का लहार खंड शिक्षा अधिकारी ने आज सोमवार के रोज दोपहर 3बजे औचक निरीक्षण किया जिसमें शाहपुरा विद्यालय में स्टाफ अनुपस्थित मिला तो वहीं पृथ्वीपुरा शासकीय विद्यालय मे भी निरीक्षण के दौरान दर्ज108छात्रों मे से31 छात्र उपस्थित पाए गए हालांकि खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में मिली अनिमितताओं को लेकर नाराजगी जाहिर की है