गोह: लोहड़ी गांव से 9 लीटर देसी महुआ शराब की बरामदगी
Goh, Aurangabad | Sep 15, 2025 गोह थाना क्षेत्र के लोहड़ी गांव से 9 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया है। सोमवार की शाम करीब 7:00 बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मो. इरशाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लोहड़ी गांव में धड़ले से शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना उपरांत उक्त पहुँचकर छपेमारी की गई तो हरे कलर के गैलेन व प्लास्टिक के बोतल से कुल 9 लीटर शराब बरामद किया गया।