फ़िरोज़ाबाद शहर के थाना उत्तर कोतवाली के पर तेज रफ़्तार बेकाबू टैक्टर ट्राली रोदती खड़ी बाइको पर चढ़ गयी। जिससे करीव 3-4 बाइक पूरी तरह से छत्तीग्रस्त हुयी है। वही गनीमत रही कोई उसकी चपेट में नहीं आया वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से आस पास हड़कप मच गया। वही टैक्टर चालक पुलिस के पहुंचने से पहले हीं मोके से फरार हो गया।