बबेरू: सिमौनी गांव के गडरा नदी में नहाते समय एक बच्चे के डूबने पर बचाने गया दूसरा बच्चा भी नदी में डूबा, सीएचसी में कराया भर्ती
Baberu, Banda | Sep 28, 2025 बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गडरा नदी में बच्चा सतीश कुमार पुत्र चुन्नीलाल उम्र 13 वर्ष, यह आज रविवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने साथियों के साथ गडरा नदी में नहा रहा था। तभी एक चुन्नू नाम का बच्चा डूब रहा था जिसको बचाने गया सतीश डूब गया, परिजनों के द्वारा नदी से निकालकर सीएचसी बबेरू में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।