जंदाहा: महिसौर थाना: विवाहिता हत्याकांड में फरार पति गिरफ्तार, मामला सं०-278/25
महिसौर थाना कांड संख्या 278 / 25 विवाहिता की हत्या मामले में फरार मृतका के पति को महिसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।इस संबंध में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे दी गई जानकारी में बताया गया कि 28 जून को नवविवाहिता का शव जंगल से पाया गया था।इस मामले में मृतका के मा के ने दहेज अधिनियम के आरोप में पति समेत ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ।