शाहपुर: भौंरा रेंज में 4 वर्षीय मासूम पर वन्यप्राणी का हमला, इलाके में दहशत, एसटीआर टीम बुलाई गई, वन विभाग को दी सूचना
शाहपुर उत्तर वनमंडल की भौंरा रेंज में शुक्रवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब 4 वर्षीय मासूम बालक पर अज्ञात वन्यप्राणी ने हमला कर दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बन गया है। घायल बालक आर्यन पिता अनिल उइके है, जिसे समय रहते इलाज मिलने से जान का खतरा टल गया।