बेरमो: बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के पास डीवीसी ने 1984 के तीन मंजिला आवास SDT तीन को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की
Bermo, Bokaro | Nov 10, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन समीप स्थित डीवीसी की जर्जर तीन मंजिला भवन को ध्वस्त करने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया है।समय लगभग 12 बजे यह प्रक्रिया शुरू की गई है। डीवीसी प्रबंधन इस आवास को तीन वर्ष पहले ही जर्जर घोषित कर चुकी हैं। जिसे ध्वस्त करने कर कार्य संबंधित ठीकेदार रत्नेश शर्मा के द्वारा पोकलेन मशीन से शुरू किया गया है।