सोनपुर: सोनपुर के सबलपुर नया बाजार में हलचल क्लब के सदस्यों ने 1999 से दुर्गा पूजा जारी रखी
Sonepur, Saran | Sep 22, 2025 सोमवार को दो बजे आरंभ सोनपुर अंचल के सबलपुर नया बाजार पर हलचल क्लब के सदस्यों ने दुर्गा जी,महिषासुर, राक्षस,सरस्वती जी, कार्तिक जी,लक्ष्मी जी,गणेश जी कि मूर्ति स्थापित कर पुरोहित पंडित रमेश तिवारी जी के द्वारा प्रथम पूजा शैल पुत्री कि विधि विधान के साथ कि गई।सुबह शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन पर सभी माता शैलपुत्री का पूजा अर्चना किया गया।