तिलहर: नेशनल हाईवे पर नवीन गल्ला मंडी के सामने ई-रिक्शा और बाइक की आमने-सामने टक्कर, करीब डेढ़ कुंटल दूध फैला
दरअसल तिलहर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक ई रिक्शा ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। घटना नेशनल हाईवे स्थित नवीन गल्ला मंडी के पास की है। बताया जा रहा है कि सरेली गांव के रहने वाले शिवदेव अपनी मोटरसाइकिल से दूध लेकर तिलहर जा रहे थे। इसी दौरान सब्जी मंडी के पास नेशनल हाईवे पर सामने से आ रहे एक ई रिक्शा ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।