उजियारपुर: एसपी के निर्देशानुसार उजियारपुर, दलसिंहसराय समेत जिले में पुलिस ने चलाया समकालीन अभियान, वाहनों की जांच की
समस्तीपुर के पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह के निर्देशानुसार सभी थानों की पुलिस ने मुख्य सड़कों पर समकालीन अभियान के तहत रात्रि में भी बड़े पैमाने पर गाड़ियों की सघन छानबीन की बताया जाता है कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस कप्तान के द्वारा निर्देश जारी किए गए थे।