दावथ: दावथ और सूर्यपुरा में अक्षय नवमी पर महिलाओं ने आंवला वृक्ष की विशेष पूजा की
Dawath, Rohtas | Oct 30, 2025 अक्षय नवमी के पावन अवसर पर गुरुवार को 04 बजे तक सूर्यपुरा और दावथ प्रखंड के पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला। गांव-गांव के मंदिरों में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम पूरे दिन चलते रहे। खास आकर्षण रहा।मंदिर प्रांगणों और आंवला वृक्षों के नीचे श्रद्धालुओं का जुटान, जहां भक्तों ने विधि-विधान से पूजा कर