हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ एनडीपीएस कोर्ट ने पोस्त तस्करी के दोषी को सुनाई नौ माह की कठोर कारावास की सजा
न्यायालय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण ने डोडा पोस्त तस्करी के मामले में मंगलवार को फैसला सुनाते हुए दोषी को कठोर कारावास की सजा से दंडित किया। जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक सुरेन्द्र शर्मा ने पैरवी की। प्रकरण के अनुसार 25 सितम्बर 2018 को सदर थाना के तत्कालीन प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर मय टीम गश्त कर रहे थे।