सारोला कलां कस्बे के थाना परिसर में नवनियुक्त थाना अधिकारी बुद्धाराम चौधरी ने आज शनिवार को शाम 4:00 बजे के लगभग CLG सदस्यों की बैठक का आयोजन किया। बैठक में थाना अधिकारी ने मुख्य सड़क पर अवैध अतिक्रमण अवैध पार्किंग सहित आड़े तिरछे ठेले वाहनों को एक साइड पर लगाने की अपील की व थाना क्षेत्र में संचालित अवैध कार्यों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जाएगा ।