भरनो: भरनो में पूजा पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया
Bharno, Gumla | Sep 29, 2025 भरनो में शिवपुरी दुर्गा पूजा पंडाल का राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने फीता काट किया विधिवत उद्घाटन।सभी पूजा पंडालों में माथा टेककर मां से मांगी सुख समृद्धि की दुआ की।वंही शक्ति क्लब दुर्गा पूजा समिति ब्लॉक चौक भरनो में बने पूजा पंडाल का सोमवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव आदि ने उद्घाटन की।