मुंगेर: खानकाह रहमानी में दो दिवसीय इजलास, फातिहा व दस्तार बंदी का कार्यक्रम आज से शुरू
Munger, Munger | Nov 29, 2025 खानकाह रामानी में शनिवार एवं रविवार को सालाना इजलास फातिहा व दस्तार बंदी का कार्यक्रम शुरू हुआ. इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन यहां होता है. इसमें भारत के विभिन्न राज्यों से लोग यहां आते हैं और यहाँ से आशीर्वाद लेकर जीवन जीने के तरीका को समझते हैं. वही कार्यक्रम को लेकर आसपास लगभग 200 से