दानपुर ब्लॉक की न्याय पंचायत शेखूपुर के हुसैनपुरा गांव मैं पंचायत घर पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।यह चौपाल सूशासन सप्तह के तहत आयोजित की गई थी। जिसमें ब्लॉक स्तर के वीभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुऎ,चौपाल में पंचायती राज विभाग से प्रदीप कुमार गोस्वामी और सुनील कुमार तथा पशुपालन विभाग से डा अजय कुमार अपस्थित थे।